5 वायरलेस इयरफोन :-
वायर ईयरफोन का जमाना तो अब धीरे-धीरे जा रहा है, वायरलेस इयरफोन को सबसे बेस्ट माना गया है आज की यंग जनरेशन के बीच में तो बहुत पॉपुलर है| हमारा यह ब्लॉग 5 बेस्ट इयरफोन के बारे में
1-: Leaf Ear ExtraBass Bluetooth Headset with Mic (Black, In the Ear)
ये लीफ की इयरफोन डिज़ाइन मे ओर स्टाइल मे एक दम सही है इसका काला कलर भी इसको यूनीक लुक देता है| ये इयरफोन 3 एक्सट्रा बड्स के साथ आते है एक नाइस फिनिशिंग कवर भी है जिसकी हेल्प से इस इयरफोन को डॅमेज होने से आसानी से बचाया जा सकता है| इस इयरफोन की खास बात यह है कि इसकी वॉइस को अप एंड डाउन भी कर सकते हैं वह भी बिल्कुल आसानी से यह ईयर फोन स्वेट प्रूफ है| 1.5 Hr चार्जिंग होने तक यह 8 घंटे का बैटरी बैकअप देता है|
2-: Syska H13 Bluetooth Headset with Mic (Yellow, In the Ear) कीमत – 1499/-
इंडियन मार्केट में एलइडी बल्ब के लिए फेमस सिस्का कंपनी का यह इयरफोन हमने इसको इस्तेमाल किया और यह अपनी उस नाम के साथ में खरा उतरता है यह इयरफोन ब्लैक एंड येलो कलर के साथ में अवेलेबल है फ्लिपकार्ट के पर वॉइस कम और ज्यादा करने के लिए सफेद बटन दिए गए हैं जिनकी मदद से म्यूजिक को बंद किया जा सकता है और उसकी आवाज को कम य ज्यादा किया जा सकता है| इसको एक समय पर लैपटॉप डेस्कटॉप टेबलेट मोबाइल फोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है इस एअरफोन में नॉइस कैंसिलेशन का कभी फीचर है जो बैकग्राउंड में आ रही आवाज को कम करता है पर इसको इस्तेमाल करने में उतना
ज्यादा अच्छा नहीं लगता जितना अन्य ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन लगते हैं|
3-: Samsung Gear IconX True कीमत – 13,990/-
सैमसंग गियर आइकॉनएक्स वॉयरलैस इयरबड्स एक बेहतरीन ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन है जिसमें शार्प क्रिस्टल क्लियर ऑडियो टेक्निक है यह इयरफोन अपने दाम में खास है इसकी कीमत 14000/- है यह अलग तीन रंगों में उपलब्ध है ब्लैक ग्रे और पिंक इयरफोन को जो सबसे खास बनाती है वह है इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी यह एक प्रोटेक्टिव कवर के साथ में आती है और इस्तेमाल करने के लिए उसको सेफ्टी से निकालना पड़ता है उसके बाद उसको कनेक्ट किया जाता है जब बैटरी चार्ज करनी है तो उसी तरीके से रख दिया जाना चाहिए केस कवर को यह एक पावर बैंक की तरह की काम करता है यह एक बेहतरीन ब्लूटूथ वायरलेस इयरफोन है इयरफोन के बॉक्स पर एक ब्लूटूथ साइन है और एक चार्जिंग इंडिकेटर है यह एक अच्छी तकनीक वाली वायरलेस ईयर फोन है|
4-: Boult Audio AirBass Tru5ive कीमत – 2799/-
म्यूजिक सुनने का शौक हर कोई रखता है चाहे वह यंग जनरेशन हो या फिर ओल्ड जनरेशन हर किसी को चाहिए लाउड साउंड पर यह इयरफोन उन दोनो ही चीज़ो पर खरा नही उतरती बोअलट एक नामी ब्रांड है इयरफोन के लिए पर ये स्मझ नही आता की इस इयरफोन को क्यो उन्होने मार्केट मे लॉंच किया ये एक नॉर्मल से भी नीचे वाली केटेगरी की इयरफोन है जिसमे हम सिर्फ़ यह महसूस होगा की हमने इयरफोन लगा रखी है जिसका सीधा सीधा हमें कोई फायदा नहीं होने वाला मैं अपने रीडर्स को यही सजेस्ट करूंगा कि यह इयरफोन उनको कभी भी नहीं खरीदना चाहिए और ना ही किसी को सजेस्ट करना चाहिए इस एअरफोन की बिल्ड क्वालिटी से इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी चीप है और उसमें यूज किया हुआ मेटीरियल कितना ही ज्यादा कमजोर है इसकी पैकिंग भी बहुत ज्यादा नॉर्मल आती है और इसका चार्जिंग केस कवर है वह भी अच्छी गुणवत्ता का नही है|
5-: CrossBeats Air True कीमत 4,999/-
सबसे पहले हम इसकी डिजाइन की बात करेंगे जो एक सबसे अलग और यह ईयरफोन थोड़ा लंबी शेप में है इसके दोनों ओर में लाइट ब्लिंक होती है यह एक अच्छी वेल पैक्ड बॉक्स में आता है इस एअरफोन के साथ में यूजर मैन्युअल गाइड एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल और 1 ईयरफोन केस कवर भी आता है जो कि एक पावर बैंक का भी काम करता है साथ में 6 अलग एअरबर्ड भी आते हैं इस एअरफोन के चार्जर में एक स्मार्ट मॅगनेशन टेक्नोलॉजी है जिससे थोड़ी पास आने पर ही यह एअरफोन को ऑटोमेटिकली चार्जिंग स्लॉट मे ले लेता है इस एअरफोन में TWS टेक्नोलॉजी का भी यूज किया गया है जिसकी मदद से गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ भी इसको यूज़ किया जा सकता है इसके ऊपर सॉन्ग को ऊपर नीचे कर सकते हैं नेक्स्ट सॉन्ग भी चेंज कर देते हैं और प्ले पॉज भी कर सकते हैं|